आईएएस पूजा खेडकर पर कसा शिकंजा, पुलिस ने जब्त की ऑडी कार

Rashtrabaan
Highlights
  • घर के बाहर चिपकाया नोटिस

मुंबई, राष्ट्रबाण। महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ पुणे पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुणे पुलिस ने खेडकर की उस ऑडी कार को जब्त कर लिया है, जिसमें वह लाल-नीली बत्ती लगाकर और महाराष्ट्र शासन लिख कर घूमती थी। इसके अलावा ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के घर के बाहर पुणे पुलिस ने नोटिस चिपकाया है।

- Advertisement -

ऑडी के कटे हैं 21 चालान

आईएएस पूजा खेडकर अपनी जिस प्राइवेट ऑडी कार पर एम्बर बीकन लगाकर घूमती थी उस कार पर 27 हजार रुपये से अधिक का चालान बकाया है। आरोप है कि उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाया था, जबकि निजी कार पर महाराष्ट्र सरकार लिखना गैरकानूनी है।

- Advertisement -

मनोरमा खेडकर पर किसानों को धमकाने का आरोप

हाल ही में विवादास्पद अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में मनोरमा खेडकर पुणे के मुलशी तालुका में किसानों पर धौंस जमाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आईएएस अधिकारी की मां के हाथ में बंदूक है और उनके साथ कुछ बाउंसर भी है। इसी मामले में अब पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आज यह नोटिस पुणे पुलिस जब खेडकर के घर देने गई तो नोटिस लेने के लिए कोई नहीं आया, इसलिए घर के गेट पर नोटिस को चिपका दिया गया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!