ट्रंप का एक बार फिर दावा: भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर जंग रोकी, 6-7 विमान गिराए गए

Rahul Maurya
ट्रंप का दावा: भारत-पाक न्यूक्लियर जंग रोकी

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म कर एक संभावित न्यूक्लियर युद्ध को रोका। ट्रंप के मुताबिक, इस टकराव में 6-7 विमान मार गिराए गए थे, और उनकी कोशिशों से दोनों देशों में शांति स्थापित हुई। हालांकि, भारत ने बार-बार कहा है कि इस मामले में किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं थी।

ट्रंप का नया बयान

वॉशिंगटन डीसी के ओवल ऑफिस में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान में हालात बहुत खराब हो गए थे। कई विमान गिराए गए, शायद 6 या 7। दोनों देश न्यूक्लियर जंग की कगार पर थे। हमने इसे रोका।” ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पिछले छह महीनों में 6 युद्धों को सुलझाया है, जिनमें भारत-पाकिस्तान का टकराव भी शामिल है। उन्होंने कहा, “हमने सिर्फ युद्ध नहीं रोके, बल्कि शांति बनाई।”

आज अलास्का में पुतिन से मिलेंगे ट्रंप

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब वह शुक्रवार को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करना है। ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति चाहते हैं। अगर वे आपस में तालमेल बिठा पाए, तो यह शानदार होगा।”

भारत का जवाब

भारत ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुआ सीजफायर पूरी तरह द्विपक्षीय था। इसमें किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूज़वीक को दिए एक साक्षात्कार में साफ किया कि सीजफायर वार्ता में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि 9 मई को अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, लेकिन भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी संसद में कहा था, “ऑपरेशन सिंदूर हमारा जवाब था, और इसे रोकने के लिए किसी विदेशी नेता ने हमसे संपर्क नहीं किया।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में क्या हुआ?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई 2025 को शुरू हुआ, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब दिया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय वायुसेना के प्रमुख, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 9 अगस्त को बेंगलुरु में खुलासा किया कि भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से 300 किमी की दूरी से पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान को मार गिराया।

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के कई विमान, जिनमें तीन राफेल शामिल थे, मार गिराए। हालांकि, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान के दावे “अतिशयोक्तिपूर्ण और गलत” हैं।

Read Also: MP का बड़ा घोटाला! फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वालों में 3 डॉक्टर समेत 25 पर गिरी गाज

error: Content is protected !!