दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को STF ने किया ढेर

Rahul Maurya

    गाजियाबाद, राष्ट्रबाण: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दो कुख्यात गैंगस्टरों का यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में एनकाउंटर कर दिया। यूपी एसटीएफ, दिल्ली क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में उन्हें ढेर कर दिया गया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए। एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गहन ट्रैकिंग और इंटेलिजेंस से बदमाशों को पकड़ा गया।

    फायरिंग की घटना: कथावाचक बयान पर विवाद

    दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों पर दिए बयान का विरोध किया था, जिसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया। इसी से नाराज होकर दोनों बदमाशों ने बरेली में दिशा के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दिशा और खुशबू के पिता ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश आए थे। एक ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरे ने माउजर से दो गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटना साढ़े तीन बजे की थी। पिता ने कहा कि बेटी ने प्रेमानंद महाराज का अपमान नहीं किया, वे उनके लिए पूजनीय हैं।

    एनकाउंटर का पूरा वाकया

    एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस ने मिलकर काम किया। सीसीटीवी फुटेज, इंटेलिजेंस और पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई। बुधवार को गाजियाबाद में उन्हें घेरा गया। दोनों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र उर्फ कल्लू और सोनीपत के अरुण ढेर हो गए। यूपी के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि संयुक्त टीम के चार जवान घायल हुए, जिनमें दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर रोहित, हेड कांस्टेबल कैलाश और एसटीएफ के अंकुर व जय शामिल हैं।

    पुलिस अधिकारियों के बयान

    एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास था। एसटीएफ एएसपी राजकुमार मिश्रा ने कहा कि टीम वर्क से सफलता मिली। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों पर नजर रख रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद बरेली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एजेंसियां गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हैं।

    Read also: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: पराली जलाने वालों को जेल भेजो, MSP लाभ भी बंद करो

    error: Content is protected !!