नई दिल्ली, राष्ट्रबाण. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने गई आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में 30 घंटे बाद आम आदमी पार्टी का कबूलनामा सामने आया है. आप नेता संजय सिंह ने केजरीवाल के घर में हुई घटना को स्वीकार करते हुए कहा है की आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना हुई है यह घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी निंदा करते है. बता दें की स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से सांसद है.
यह है मामला
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने शुरुआत में बताया था कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई थीं. कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं. उनके साथ सीएम हाउस के भीतर मारपीट हुई है. ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Personal Assistant) पर लगाए गए.
मुख्यमंत्री से मिलाने पहुंची थी स्वाति
सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह 9.10 बजे सीएम हाउस पहुंची थीं. वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहती थीं लेकिन सीएम के निजी स्टाफ ने उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया. इसके बाद स्वाति ने सुबह 9.31 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया. यह कॉल सुबह 9.34 बजे नॉर्थ कंट्रोल रूम को ट्रांसफर की गई. नॉर्थ कंट्रोल रूम ने सुबह 9.39 बजे डीडी एंट्री में सुधार किया.