कुत्ते के साथ खेल रही बच्ची को लगा फंदा, तड़प-तड़पकर बच्ची की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • कोटा के पूनम कॉलोनी में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

कोटा, राष्ट्रबाण। कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बच्ची की अपने घर में कुत्ते के साथ खेलने के दौरान गले में फंदा लगने से मौत हो गई। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के गले में फंदा लगने के बाद बच्ची करीब एक मिनट तक छटपटाती रही। वहीं उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया।

- Advertisement -

यह है घटनाक्रम
यह घटना शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पूनम कॉलोनी इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय दीपिका छटवीं क्लास में पढ़ रही थी। उसके पिता राजेंद्र शर्मा रेलवे में वेंडर के पद पर कार्यरत हैं। दीपिका तीन-भाई बहनों में सबसे छोटी थी। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बहन जयपुर में पढ़ाई करती है। जिस घर में यह हादसा हुआ उसकी पहली मंजिल पर रेलिंग लगी है। दूध, सब्जी और अन्य सामान लेने के लिए परिवार के लोगों ने इस रेलिंग पर रस्सी बांध रखी थी ताकि सामान लेने के लिए नीचे नहीं आना पड़े। रात करीब 10.30 बजे दीपिका अपने घर के कुत्ते के साथ घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के सदस्य घर के अंदर थे। खेलते-खेलते दीपिका ने रेलिंग से लटक रही रस्सी को अपने गले में डाल लिया। इसके बाद कुछ सेकेंड तक वह उस रस्सी के साथ खेलती रही। इसी दौरान अचानक रस्सी टाइट हो गई। बैलेंस बिगडऩे से उसका गला फंदे में फंस गया। फंदा लगने से उसका दम घुटने लगा और वह छटपटाने लगी। करीब १०-१५ मिनट बाद बच्ची के ऊपर पड़ोसी की नजर पड़ी। पड़ोसी ने तुरंत इसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी।

- Advertisement -

परिजनों ने बच्ची के शव का पीएम कराने से किया इनकार
आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को यह लिखित में दिया है कि वह बच्ची के शव का पीएम नहीं कराना चाहते है। जिसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!