मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादी

Rashtrabaan
Highlights
  • पुंछ में लगातार 9 घंटे तक चला ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर, राष्ट्रबाण। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती ईलाकों से घुसपैठियों की हलचल देखी जाती है। यहां देश की बॉर्डर से लगे गांवों में लगातार घुसपैठियों द्वारा रात के अंधेरे मेंं देश में घुसने की कोशिश की जाती है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन में मारे गए सभी आतंकवादी विदेशी बताए जा रहे हैं। बताया जा रह है कि सोमवार रात करीब 11.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार सुबह तक चली। 9 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस ऑपरेशन का हिस्सा थे। इंडियन आर्मी ने से मिली जानकारी अनुसार ऑपरेशन त्रिनेत्र-२ के तहत पुंछ इलाके में घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। वहीं कल एलओसी के पास दो घुसपैठिए मारे गए थे भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दो दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है। सोमवार को जाइंट ऑपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था। सेना के मुताबिक, बॉर्डर के करीब संदिग्ध गतिविधि नोटिस की गई थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

- Advertisement -

आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में 3 कर्मचारी सस्पेंड
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 17 जुलाई को तीन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। तीनों पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के लिए काम करते थे और आतंकियों को लॉजिस्टिक्स सप्लाई करते थे। वे आतंकी सोच को बढ़ावा देने, टेरर फंडिंग जुटाने का भी काम करते थे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!