Seoni News : बदहाल शिक्षा व्यवस्था, एक कमरे में संचालित हो रहा प्राइमरी स्कूल

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। केंद्र और राज्य सरकार भले ही प्रदेश के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा और व्यवस्था देने के लिए करोडो रूपये खर्च कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। छात्रों के पास बैठने के लिए अच्छे कमरे नहीं है तो कही टीचरों की कमी से उन्हें जूझना पड़ रहा है।

- Advertisement -

ऐसा ही मामला सिवनी के जैतपुर संकुल से सामने आया है। बताया जाता है कि ग्राम सिमरिया का प्राथमिक स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। भवन जर्जर होने से पिछले 2 सालों से स्कूल का भवन जर्जर हो जाने के बाद नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहा है। आंगनवाड़ी भवन में आंगनबाड़ी और पहली से पांचवी तक की कक्षाएं एक साथ संचालित हो रही हैं। एक कमरे में स्कूल संचालित होने से बच्चों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बारिश में यह समस्या और भी बढ़ जारी है। लेकिन जिले का दुर्भाग्य की इस और शिक्षा विभाग ध्यान नही दे रहा है। स्कूल के नवीन भवन निर्माण के लिए स्कूल के शिक्षक कई बार शिक्षा विभाग को अवगत करा चुके है। लेकिन अब तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। वही बच्चों के परिजन नए भवन बनाने की मांग शिक्षा विभाग से कर रहे हैं।

- Advertisement -

इस संबंध में जब राष्ट्रबाण ने जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज सिंह कुमरे से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिले की नवागत कलेक्टर संस्कृति जैन से ग्रामीणों ने इस और ध्यान आकर्षित कर छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुए नए भवन बनाने की मांग की है।

error: Content is protected !!