Bhopal News: सागर की धरती पर माथा रखकर माफी मांगे खडग़े, कांगे्रस सरकार में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था : वीडी शर्मा

Rashtrabaan
Highlights
  • कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के आगमन पर बरसे वीडी शर्मा


भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे किए जा रहे है। इसी बीच प्रदेश के सागर जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के आगमन को लेकर भाजपा ने बड़ा सियासी हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि- सागर की धरती पर माथा रखकर खडग़े माफी मांगे। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस सरकार में सागर जिले में अनुसूचित जाति के भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान सीएम रहते हुए कमलनाथ ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। इलाज तक की चिंता नहीं की थी, इस कारण मौत हो गई थी। कहा कि आपका जमीर है तो सागर की धरती पर माथा रखकर माफी मांगना चाहिए। मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक भाइयों ने दलितों को मल खिलाया था तब कोई नहीं बोला। वीडी शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ के मध्य प्रदेश रेट प्रदेश वाले बयान पर कहा कि- कमलनाथ का मध्यप्रदेश से कोई संबंध नहीं है। प्रदेश की गरीब जनता को लूटा है। इसलिए इस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की जनता को लूटकर उद्योगपति बने हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!