बैतूल/सारनी, राष्ट्रबाण। पाथाखेड़ा शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 25 से कांग्रेस के पार्षद आकाश प्रधान ने प्रेस नोट जारी कर नगर पालिका परिषद सारणी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं आकाश प्रधान ने बताया की नगर पालिका परिषद सारणी के अधिकारी एवं कर्मचारी भाजपा के नेताओं के दबाव में कार्य कर रहे हैं। भाजपा के वार्डों में जहा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन निर्माण कार्यों की बहार है वहीं कांग्रेस के कुछ पार्षदों के वार्डों किसी तरह के कार्य नहीं हो रहे है। भाजपा के नेताओं को नपा का प्रशासनिक अमला रेवड़ियां बाट रहा है ।
समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश सिंह को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य समय पाल महेश त्रिवेदी द्वारा एक टी एस पर दो कार्य आदेश जारी किया और भाजपा के जिला महामंत्री को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। जिसकी फाईल नपा मे पदस्थ समय पाल महेश त्रिवेदी ने चलाई, बिल नपा सारनी में पदस्थ उपयंत्री रविंद्र वराठे ने बनाया। जबकि रविंद्र वराठे वार्ड 01 से 18 तक के प्रभारी है, वही उक्त कार्य का पहला बिल उपयंत्री नितीन मीना बना श्याम कुमार धर्मे के नाम से बना चुके थे दोनो बिलो का भुगतान नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा किया जा चुका है। इतनी तत्परता अगर नपा में पदस्थ प्रशासनिक अमला वास्तविक कार्यों के लिए दिखाता तो शहर की दशा और दिशा कुछ और होती।
मेरे वार्ड की स्थिति तो यह है कि 25-25 आवेदन देने के बाद भी जो काम मौखिक आदेश से हो जाना चाहिए वह नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए मैं दिनांक 21 अगस्त से नगर पालिका परिषद सारणी में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख धरने पर बैठूंगा जिसकी सुचना मेरे द्वारा दिनांक 24 जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जिला कलेक्टर, एसडीएम शाहपुर एवं थाना प्रभारी सारनी को दी जा चुकी है ।