सिवनी, राष्ट्रबाण। जिले में जमीन कारोबार के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले है लेकिन एक महिला ने अपने आपको प्रापर्टी डेवलपर्स बता कर अलग-अलग लोगो से १२ लाख ठग लिए। मामला जब तक लोग समझ पते तब तक लोगो के जेब ढीले हो चुके थे। लोगो ने प्लाट खरीदने के सपने देखे थे लेकिन उन्हें क्या पता था की वह एक धोखेबाज महिला के साजिश का शिकार हो चुके है।
थाना कोतवाली की जानकारी अनुसार 09 अगस्त 24 को सिवनी शहर की रहने वाली एक महिला नीतू सोलाखे एवं उसके साथ अन्य लोग थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दिये कि इंदौर एवं जबलपुर की रहने वाली शाहिदा खान नाम महिला जो की सिवनी नगर में द्वारका नगर गली नं. 01 में सखी सहेली बुटिक एवं गारमेंटस् का काम करती थी। शाहिदा ने सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओ को सस्ते दामों पर सिलाई मशीन दिलाने का झांसा देकर 140 महिलाओं से तीन लाख पचास हजार रूपये ऐंठ लिए जबकि बीस महिलाओं को सिलाई मशीन दिलाई तथा शेष महिलाओं को आश्वासन में रखा दे रखा था।
ठीक इसी प्रकार बाद में शाहिदा खान ने द्वारका नगर में उसी स्थान पर एस.एस. बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से प्रापर्टी बिक्री करने का ऑफिस खोला और बहुत से लोगों को सिवनी में महर्षि स्कूल के पीछे संस्कार प्लाजा में प्लॉट दिखाकर उनसे अग्रिम राशि प्लॉट बुकिंग के लिए ले ली और बाद खरीददार को सिवनी में प्लॉट उपलब्ध नहीं हैं कह कर कुछ लोगों को लखनादौन में किसी अन्य व्यक्ति की जमीन दिखाकर प्लॉट का एग्रीमेंट स्वयं के नाम से कर दिया और इस तरफ से महिला ने लगभग बारह लाख रूपये की धोखाधडी की है।
उक्त आवेदकों के आवेदनों पर सिवनी पुलिस ने जांच कर आरोपिया शाहिदा खान के विरूद्व धारा 420 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी महिला के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने पर पता चला है कि आरोपिया के विरूद्व जिला होंशागाबाद में भी धोखाधडी के प्रकरण दर्ज होना पाये गये है एवं आरोपिया का स्थाई वांरट भी न्यायालय से जारी है। आरोपिया शाहिदा खान के द्वारा एक ऑफिस एस. एस. बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से खोलकर लखनादौन में भी बहुत से लोगों से प्लाट दिखाकर राशी लेकर धोखाधडी की गई, जिसकी जांच थाना लखनादौन पुलिस द्वारा की जा रही है।
इंदौर निवासी है धोखेबाज महिला
सिवनी नगर में अलग-अलग लोगो से धोखाधड़ी करने वाली 43 वर्षीय शाहिदा खान, पिता-मुर्रजता रशीद खान, इंदौर निवासी है। पुलिस पूछताछ में शाहिदा ने बताया की वह इंदौर के फ्लैट नंबर 301 सिलिकोन बेली, थाना-राजेन्द्र नगर, जिला-इंदौर की निवासी है हाल में संत नगर, ग्वारी घाट, जबलपुर में निवास करती है।
इनकी रही सरहानीय भूमिका
बारह लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला शाहिदा खान को सिवनी पुलिस ने सिवनी नगर के द्वारका नगर से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश तिवारी, उनि ओ.पी. धौलपुरी, प्रधान आरक्षक सुन्दर श्याम तिवारी, आरक्षक शिवम बघेल, विक्रम देशमुख, इरफान खान की सहरानीय भूमिका रही।