खंडवा : दबंगो ने जमीन में किया कब्ज़ा, कार्यवाही नहीं हुई तो कुछ ऐसे पहुंचा कलेक्टर से शिकायत करने किसान

Rashtrabaan

खंडवा, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में दबंगो का जलवा चल रहा है, वह फ़िल्मी अंदाज में प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी उंगली में नचा कर अपना रसूख और पावर दिखा रहे है। उनकी शिकायत होने पर जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है, न्याय पाने के लिए पीड़ितों को अजीबो गरीब हथकंडे अपनाना पड़ रहा है।

- Advertisement -

खंडवा जिले में एक किसान की शिकायत पर सुनवाई जब नहीं हुई तो उसने अधिकारियों को अपनी आप बीती बताने का अनाेखा तरीका निकाला। दबंगो और पटवारी से परेशान किसान कलेक्ट्रेट तक कीचड़ में लेट-लेटकर जनसुनवाई में पहुंचा और अपनी दर्द भरी व्यथा सुनाई।

- Advertisement -

कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान यह अज़ब गज़ब मामला सामने आया, जब एक किसान कीचड़ से सना कलेक्टर के पास पहुंचा। किसान ने अपनी जमीन को दबंगो से मुक्त कराने का आवेदन दिया। खण्डवा के समीपस्थ ग्राम सहेजला के किसान श्याम अपनी शिकायत लेकर पहुंचा कि उसकी जमीन पर कुछ दबंगो ने कब्ज़ा कर लिया है।

- Advertisement -

जिसकी उसने कई जगह शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम के यहाँ भी उसके आवेदन पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसे यह कदम उठाना पड़ा। पीड़ित किसान एसडीएम कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए पहुंचा। किसान की हालत देखकर सभी चौंक गए कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

किसान ने बताया कि वह सहेजला का रहने वाला है। उसकी जमीन पर दबंगो ने कब्ज़ा कर लिया है और पटवारी ने उसे सरकारी कर दिया है। किसान ने इसकी शिकायत चार महीने पूर्व एसडीएम के पास की थी, जिसे खारिज़ कर दिया गया। किसान कहता है कि मेरे पास रजिस्ट्री है, नामांतरण है ,पावती है ,लेकिन पटवारी ने दबंगो के साथ मिलकर कब्ज़ा करवा दिया। किसान अपने विकलांग पिता के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।

इस पूरे मामले पर कलेक्टर अनूप सिंह कहते है कि किसान की जमीन के रकबे का सीमांकन नहीं हो रहा है, उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर किसी ने कब्ज़ा कर लिया है। इस पर मैंने एसडीएम को बता दिया है अगले सात -आठ दिन में उसका सीमांकन हो जायेगा। मेरी संज्ञान में पहली बार यह मामला आया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!