Sehore News: विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा ने निकाली भव्य कांवड़ यात्रा

Rashtrabaan
Highlights
  • 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हुए शामिल, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

सीहोर, राष्ट्रबाण। सीहोर में विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। कांवड़ यात्रा सुबह सीवन नदी के घाट से शुरू हुई, जो दोपहर में करीब 1 बजे कुबरेश्वर धाम पहुंची। इस 11 किमी की यात्रा में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि शाम तक 15 लाख से ज्यादा लोग जुटने की संभावना है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीवन नदी घाट पर मोटर बोट और अन्य संसाधनों की सुविधा रखने के निर्देश दिए हैं। देशभर से श्रद्धालु सीहोर पहुंचे हैं। शहर की धर्मशालाएं, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं भीड़ ही नजर आ रही है। भीड़ को देखते हुए स्टेट हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को सीहोर-आष्टा मार्ग से न भेजकर ब्यावरा-भोपाल व अन्य मार्ग से निकाला जा रहा है। शाम 6 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!