नोएडा (Noida), राष्ट्रबाण। पूर्व सांसद (Former MP) और गैंगस्टर (Gangster) अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के बेटे असद (Assad) और शूटर गुलाम (Shooter Slave) के एनकाउंटर (Encounter) में शामिल नोएडा एसटीएफ (Noida STF) के तीन पुलिसकर्मियों समेत सात को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के एक दिन पहले भारत सरकार की तरफ से इसकी घोषणा की गई है। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में तैनात जिन पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की गई है। इनमें असद और गुलाम के एनकाउंटर करने वाले नोएडा एसटीएफ में तैनात डिप्टी एसपी नवेंदु, हेड कांस्टेबल सुनील (Constable Sunil) और सुशील (Sushil) शामिल हैं। इसके अलावा नोएडा एसटीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह चौहान (Sub Inspector Rakesh Singh Chauhan), हेड कांस्टेबल अनिल (Head Constable Anil) और हरिओम (Hari Om) को भी राष्ट्रपति के गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं कोतवाली सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह (Inspector in charge Jitendra Kumar Singh) को भी राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (President’s Gallantry Award) से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
Highlights
- मिलेगा प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल