शहडोल (Shahdol), राष्ट्रबाण। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) निवासी ग्राम सलैया तहसील पाली (Tehsil Pali) जिला उमरिया (District Umaria) ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम-सलैया, राजस्व निरीक्षक मण्डल-बकेली, तहसील पाली जिला उमरिया स्थित बरूहा जलाश्य से सटी हुई निजी कृषि भूमि खसरा क्रमांक 484/1 रकबा मेरे निजी स्वामित्व की भूमि है। बरूहा जलाशय (Baruha Reservoir) का निर्माण एवं नियंत्रण जल संसाधन विभाग उमरिया (Water Resources Department, Umaria) द्वारा किया जाता है। उक्त कृषि भूमि में प्रतिवर्ष वर्षाऋतु का जल, वर्षा होने की स्थिति में अधिक जल भराव हो जाता है। जिससे मेरे कृषि भूमि में अधिक जलभराव हो जाता है एवं कृषिभूमि मेरे लिए अनुपयोगी हो जाती तथा उक्त भूमि में कृषि कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है।
यह प्रक्रिया विगत कई वर्षों से हो रही है। जिसके कारण मुझे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि बरूहा जलाशय के अधिक जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाव हेतु उचित कार्यवाही की जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में धर्म सिंह (Dharam Singh) निवासी ग्राम पंचायत पड़मनिया तहसील पुष्पराजगढ़ (Tehsil Pushparajgarh) जिला अनूपपुर (District Anuppur) ने आवेदन देकर बताया कि उनकी भूमि के पुस्तैनी भूस्वामी व खसरा नकल निकलवाना चाह रहे हैं।
उनका कहना था कि भूमि स्वामी मल्ला सिंह (Malla Singh), पिता पहाड़ी सिंह, जिनके पिता बरेली सिंह है जे कि इनका पुराना से पुराना पुस्तैनी खसरा निकलवा दिया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए अन्य लोंगो की भी सुनवाई की गई तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।