किसके संरक्षण में ग्राम पंचायत इंद्री में सरपंच कर रहा है शासकीय भूमि में दुकान का निर्माण !

Rashtrabaan
Highlights
  • ग्रामवासी दबी जुबान में कर रहे विरोध, कार्यवाही के नाम पर राजस्व विभाग मौन

मंडला, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश शासन लगातार अवैध कब्जा को हटाने को लेकर कार्यवाही कर रहा है। किंतु अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद है। शासन के रोकने के बाद भी वह लगातार कब्जा करते जा रहें है। वही स्थानीय पटवारी की भूमिका भी अवैध कब्जा धारियों से मिलीभगत नजर आती है। जानकर बताते है कि सरपंच द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है चूंकि सरपंच रेत माफिया है और बड़े स्तर पर रेत का अवैध कारोबार करता है। सरपंच के धनबल और बहुबल के आगे ग्रामीण दबी जुबान पर विरोध कर रहे है लेकिन अपने बहुबल के दम पर सरपंच शासन की वेश कीमती शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर पक्की दुकान का निर्माण किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि इसकी जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना बड़ी साठ गांठ को उजागर करता है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!