Bhopal News: मध्य प्रदेश समेत इन पांच राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान

Rashtrabaan
Highlights
  • देर शाम तक हो सकता है इन बड़े नामों का ऐलान

भोपाल, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। ऐसे में चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा देर शाम तक 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की फिराक में हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटे में बीजेपी इन पांचों राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है। चुनावों की तैयारियों को लेकर कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इसी बीच खबर आ रही है की प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया गया है। हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक नामो का ऐलान नही किया गया है लेकिन देर शाम तक 5 राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्ष की नाम की घोषणा की जा सकती है।

- Advertisement -

इन राज्यों में होगा बदलाव..
बीजेपी जिन पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों को बदलने जा रही है, उनमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। भाजपा नए चेहरों को इन राज्यों की जिम्मेदारी सौंप सकती है। सूत्रों की माने तो जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, अस्वथ नारायण या शोभा करंदलाजे में से किसी एक को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भी किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है। भाजपा सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान को मध्यप्रदेश की कमान सौपी जा सकती है।

- Advertisement -

मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी शुरू…
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी सत्ता में बरकरार रहने की तैयारी कर रही है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी का चुनाव प्रचार भी शुरू हो चुका है और पीएम मोदी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पार्टी की जिम्मेदारी एक ऐसे नेता को सौंपी जा सकती है, जो जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हो और बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत कर सके।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!