शौर्य का सम्मान: मातृ शक्ति संगठन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मातृभूमि की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजली एवं उनके परिजनों का सम्मान शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के आयोजन का सफलतम 17वें वर्ष में प्रवेश करते हुए मातृ शक्ति संगठन इस वर्ष 26 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को शुक्रवारी चौक, सिवनी में शाम 6 बजे से देर रात्रि आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिरीक्षक श्याम सिंह शेखावत सशत्र सीमा बल जयपुर राजस्थान, सुनील कुमार मेहता पुलिस अधीक्षक सिवनी, श्रीमती भारती मेहता, सुश्री पूजा पांडे एवं समस्त पुलिस बल की गरिमामय उपस्थिति रही।

- Advertisement -

सिवनी के इस देश प्रेम के सामने नतमस्तक हूँ-श्याम सिंह शेखावत

इसी श्रृंखला में विभिन्न राज्यों से आमंत्रित शहीदों के परिजनो का स्वागत एवं सम्मान शिव की नगरी सिवनी में हुआ। 26 नवंबर को दिन में आयोजित स्वागत रैली में सिवनी वासियों ने शहीद परिजनों के स्वागत में अपने पलक पाँवड़े बिछा दिए। हर दस कदम पर शिव की नगरी द्वारा की गई पुष्प वर्षा ने सभी को भावुक कर दिया। शाम को आयोजित शौर्य का सम्मान में श्याम सिंह शेखावत महानिरीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिवनी के इस देश प्रेम के सामने नतमस्तक हूँ।

- Advertisement -

मातृ शक्ति संगठन जैसी टीम हर जिले में होना चहिए-सुनील मेहता

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कहा कि मातृ शक्ति संगठन जैसी टीम हर जिले में होना चहिए, जो देश के सुरक्षा बलों के सम्मान में भावनाओं के साथ जुड़ी है एवं उनका हौसला अफजाई करने में जी जान लगा देती है। एसडीओपी लखनादौन आशीष भराड़े ने कहा कि मुझे तो पहली बार संगठन के माध्यम से ये पता चला कि देश मे कुछ लोग ऐसे भी है, जो पुलिस बल को भी सम्मान देते है, जिसके लिए मैं मातृ शक्ति संगठन का शुक्रगुजार हूं।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिवनी पुलिस बल के जवानों का किया गया सम्मान

श्री आशीष भराड़े एसडीओपी केवलारी, श्री अपूर्व भलावी एसडीओपी लखनादौन, निरीक्षक सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक किशोर बामनकर थाना प्रभारी डूंडा सिवनी, निरीक्षक चैन सिंह उइके थाना प्रभारी केवलारी, उप निरीक्षक सतीश उईके तत्कालीन थाना प्रभारी धूमा, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया थाना कोतवाली, उप निरीक्षक मनीष बनसोड़ थाना प्रभारी धनौरा, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल थाना डूंडा सिवनी, आरक्षक नीतेश राजपूत थाना कोतवाली, आरक्षक अमित रघुवंशी थाना कोतवाली, आरक्षक यशपाल थाना कुरई, सैनिक वकील थाना डूंडा सिवनी एवं प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत को सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

शहीदों को समर्पित नाटिका, जिसने हर आँखो में आंसू ला दिए

शहीदों को समर्पित नाटिका का मंचन यूथ टीम के बच्चों द्वारा किया गया, जिसने हर आँखों में आँसू ला दिए। शहीदों से जुड़ी प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को हेलमेट देकर पुरूस्कृत किया गया। नागरिकों द्वारा इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक सच्चे देशभक्त होने का फर्ज निभाया गया। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्र गान के बाद 2 मिनिट का मौन रख श्रद्दांजलि दी गई। मातृशक्ति संगठन, एसपी सुनील मेहता एवं पुलिस प्रसाशन सहित सिवनी के सभी प्रबुद्धजनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होने आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!