सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी नगर में पैसा कमाने के शॉर्टकट तरीके अपनाते कुछ लोग गैरकानूनी काम करते हुए युवाओ को गलत लत में फसाते है और उन पर कर्ज का बोझ चढ़ा कर उनसे पैसे ऐंठते है। ऐसा ही एक क्रिकेट सटोरिया सिवनी नगर की हृदय स्थल में रह कर अपने क्रिकेट सट्टा के कारोबार को संचालित कर रहा है। सूत्रों की माने तो कुलदीप लगभग 10 वर्षो से क्रिकेट सट्टा की बुक चला रहा है। इसके चंगुल में फस कर कई युवा बर्बाद हो चुके है। बताया जाता है की कुलदीप किआ क्रिकेट सट्टा में बड़ा सेटअप है। इसकी लिंक बहार महानगरों में भी है जहाँ इसके पंटर इसके लिए काम करते है।
बताया जाता है की आईपीएल में इसकी बुक लगभग 50 लाख रूपये के ऊपर का कारोबार किया था। लगभग 10 वर्षो से कुलदीप द्वारा क्रिकेट सट्टा की बुक चला रहा है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की कानून के लंबे हाथ आज तक कुलदीप के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके है।
Seoni News : 10 वर्षो से क्रिकेट सट्टा खिला रहा कुलदीप, कानून के लंबे हाथ नहीं पहुंच सके गिरेबान तक

Highlights
- भैरोगंज निवासी कुलदीप के बहार भी जुड़े है क्रिकेट सटोरिये से तार
- नेताओ से दोस्ती कर प्रशासन में धौंस दिखाता है क्रिकेट सटोरिया