MP NEWS : किसानो को नहीं मिला पानी तो भाजपा विधायक दिनेश राय ने सिंचाई विभाग के अधिकारी की कर दी पिटाई

Rashtrabaan
लट्ठ पर चर्चा के दौरान विधायक दिनेश राय : फ़ाइल फोटो

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी से बीजेपी विधायक दिनेश राय पर सिंचाई विभाग के एसडीओ को पीटने का आरोप लगा है, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक डेहरिया ने विधायक पर विभाग के एसडीओ राजेंद्र डेहरिया पर हमले का आरोप लगाया है। डेहरिया के मुताबिक विधायक दिनेश राय आज दोपहर अंडर मेंटेनेंस नहर की साईट पर पहुंचे और किसानों को पानी ना मिलने की बात कहते हुए एसडीओ से मारपीट की, इस दौरान विधायक के समर्थकों ने ठेकेदार के सुपरवाइजर को भी पीटा। इसके बाद विधायक ने चीफ़ इंजीनियर अशोक डेहरिया को भी ज़मीन पर गाड़ने की धमकी दी। चीफ़ इंजीनियर ने और क्या कुछ बताया। पुलिस में शिकायत के सवाल पर अशोक डेहरिया ने बताया कि उन्होंने विभागीय मंत्री और कलेक्टर को पूरी जानकारी दे दी है। इस बारे में जब हमने सिवनी विधायक का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया तो उनका मोबाइल बंद था

- Advertisement -

इस पूरे मामले की शुरुआत होती है 26 नवंबर को जब सिवनी विधायक ने सिंचाई विभाग के दफ्तर के सामने किसानों की चौपाल लगाई, विधायक ने किसानों की मौजूदगी में अफसरों को नहर से खेतों तक पानी पहुंचाने को समय सीमा बताने को कहा, इस पर अफसरों ने बताया कि ज़्यादा बारिश की वजह से नहर कई जगह से ख़राब है जिसे सुधारा जा रहा है और दिसंबर महीने में सभी खेतों तक पानी पहुंच जाएगा, अफ़सरों की तरफ़ से अलग अलग इलाक़ों में पानी पहुंचने की अलग-अलग तारीख़ बताई गई थी और सिवनी शाखा के लिए पानी छोड़ने की तारीख़ 3 दिसंबर तय हुई, जब 3 दिसंबर को पानी नहीं पहुंचा तो 4 दिसंबर को विधायक कुछ किसानों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे और इसके बाद आरोपों के मुताबिक विधायक अपने समर्थकों के साथ सीधे नहर की साइट पहुंचे और एसडीओ, सुपरवाइजर के साथ मारपीट की।

फिलहाल सिंचाई विभाग के द्वारा अभी थाने मे कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग का कहना हैं की वाह विभाग के उच्चधिकारियों से इस संबंध मे चर्चा कर रहे हैं आगे क्या करना हैं यह तय किया जायेगा। जिस एसडीओ की पिटाई की हैं वह छिंदवाड़ा के अस्पताल मे उपचारत हैं। विभाग और ठेका काँपनी के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल मे जाने की बात कही गई।

- Advertisement -
error: Content is protected !!