Balaghat News : मां गढ़कालिका मंदिर निर्माण भूमिपूजन खमरिया में सम्पन्न; सामाजिक धार्मिक अतिथियों की मुख्य उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट (Balaghat) जिले के लालबर्रा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर वारासिवनी रोड़ पर ग्राम खमरिया में 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को सामाजिक बंधुओं द्वारा सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम की पहल करते हुए मध्यप्रदेश के धार में मां गढ़कालिका के मंदिर का दर्शन करते हुए उससे प्रेरित होकर संपूर्ण बालाघाट जिले में मां गढ़कालिका का प्रथम भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु यह कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता एवं सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य में व विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय पदाधिकारी ललित पारधी, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष डुलेन्द्र मुन्ना ठाकरे एवं उनकी मंदिर निर्माण समिति, ग्राम सरपंच ज्योति अनिल टेम्भरे सहित क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के समाज में नेतृत्व करने वाले स्वजातीय बंधुओं की मुख्य उपस्थिति में प्रभु श्री रामचंद्र, मां गढ़कालिका व राजा भोज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, मंदिर निर्माण स्थल भूमि का चंदन अक्षत पुष्प से पूजन कर फीता काटकर भूमि पूजन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -

यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास में योगदान देगा। मां गढ़कालिका की कृपा दृष्टि से मानव जीवन में सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी। मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ को लेकर मंदिर समिति सहित स्वजातीय बंधुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मां गढ़कालिका का यह मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था व श्रद्धा का प्रतीक बनेगा। पंवार समाज की कुलदेवी मां गढ़कालिका, मां दुर्गा के नौ रूपों में से एक रूप है, यह मंदिर बालाघाट जिले के लिए इतिहास में दर्ज होगा। मंच पर विराजमान अतिथियों ने मां गढ़कालिका, राजा भोज, जय श्रीराम, भारत माता, सरस्वती माता की जय के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। अतिथियों ने आगे अपने उद्बोधन में बारी-बारी से कहा कि मां गढ़कालिका पंवार समाज की कुलदेवी है जिसका भव्य मंदिर मध्यप्रदेश के धार में स्थित है।

जिले के स्वजातीय बंधुओं द्वारा धार के मंदिर के दर्शन कर उससे प्रेरित होकर बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील क्षेत्र के इस छोटे से ग्राम खमरिया में यह मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ करना जिले के लिए और पंवार समाज के लिए एवं सर्व हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है, यह मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बालाघाट जिले में यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज होगा। सभी अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में समाज में प्रचलित कुरीतियों को समाप्त करने, युवाओं को नशे की लत से बाहर लाने, अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए महानगरों में भेजने पर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने, धर्मांतरण पर रोक लगाने, गौ हत्या पर रोक लगाने, समाज हित में कार्य करने वाले सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ताओं पर आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं, कार्य नहीं करने वालों पर कोई सवाल नहीं खड़े करता, समाज के युवा युवति आधुनिक विदेशी संस्कृति की ओर तीव्रता से बढ़ रहे हैं जिन्हें इससे रोककर अपनी जाति भाषा धर्म संस्कृति को संजोकर रखने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। शादी विवाह में व्यर्थ खर्च पर रोक लगाने, संध्या काल गोधूली बेला पर विवाह संस्कार संपन्न न होने अर्थात अर्धरात्रि तक विवाह संस्कार संपन्न होने पर भी अतिथियों ने अपने विचार सामाजिक बंधुओं के बीच रखे।

- Advertisement -

क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल जाम से कक्षा 12वी जीविज्ञान की छात्रा एवं ग्राम बगदई निवासी छात्रा अनन्या पिता महेश प्रसाद बिसेन का मंचासीन अतिथियों ने शाल भेंट कर एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने छात्रा को 500 रूपये, खमरिया सरपंच ज्योति टेम्भरे ने 1001 रूपये, डुलेन्द्र ठाकरे ने 500 रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। समाज की इस बेटी ने पंवार समाज का नाम गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम के समापन पर सभी स्वजातीय बंधुओं ने सामूहिक भोजन ग्रहण किया।

error: Content is protected !!