सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के जबलपुर से नागपुर रोड़ पर ग्राम मरझोर के पास एक कार वाहन क्रमांक TG 17 A 1600 अनियंत्रित हो कर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार चार लोगो में दो लोगो सामान्य चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन सवार तेलंगाना राज्य के कामारेड्डी जिले के निवासी है। यह जबलपुर से हैदराबाद ज रहे थे। एक लॉरी द्वारा कट मारने के कारण कार अनियंत्रित हो कर सड़क से उतर गई, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही कार सवार दो लोगो को सामान्य चोट आई जिन्हे 108 की सहायता से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया गया।
सिवनी न्यूज़ : तेज रफ़्तार से अनियंत्रित कार पलटी; दो घायल, जबलपुर से हैदराबाद जा रहे थे कार सवार
