Bhopal News : मृतक दलित परिवार को सीएम शिवराज देंगे आर्थिक मदद, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की घोषणा

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा के मध्य नगर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों एक्शन मोड पर है ऐसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले में मारे गए दलित युवक के परिवार को शिवराज सरकार आर्थिक मदद प्रदान करने की घोषणा की है। यही नहीं सरकार मृतक की बहन को सरकारी नौकरी भी देने की बात कही गई है। ज्ञात हो की मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुरानी रंजिश में मारे गए दलित युवक की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। शिवराज सरकार में शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हो चुकी है। मृतक के परिवार को जल्द ही 4.12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि दलित युवक नितिन अहिरवार उर्फ लालू को 24 अगस्त को खुरई देहात (ग्रामीण) थाना सीमा के अंतर्गत बरोदिया नोनागिर गांव में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीटकर मार डाला था। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई में यह घटना हुई। सिंह ने मंगलवार को बरोदिया नोनागिर गांव में मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!