बैतूल, राष्ट्रबाण। भैंसदेही विकासखंड के ग्राम गोरेगांव में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो गया है कि अब सच्चाई उजागर करना जान पर बन आया है। पंचायत पदाधिकारियों ने खेत तालाब निर्माण में नियमों को ताक पर रखकर सरकारी जमीन पर जेसीबी चला दी और फर्जी मस्टर रोल भर दिए। जब एक ग्रामीण ने इस गड़बड़ी का विरोध किया तो सरपंच ने खुलेआम गाली-गलौज करते हुए तलवार से मारने की धमकी दे डाली। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर ग्रामवासी अंकित पिपरदे ने बैतूल कलेक्टर से लिखित शिकायत की है।
शिकायतकर्ता अंकित पिपरदे ने बताया कि ग्राम गोरेगांव की पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन से खेत तालाब बनाया गया है। जिस भूमि पर यह तालाब निर्मित किया गया है वह जल संसाधन विभाग के नाम पर दर्ज है। इस भूमि पर तालाब निर्माण पूर्णत: नियम विरुद्ध है। अंकित पिपरदे का आरोप है कि पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने आपसी मिलीभगत से तालाब का निर्माण कार्य फर्जी तरीके से कराया और इस निर्माण में फर्जी मस्टर रोल भरकर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया।
जब अंकित पिपरदे इस मामले की जानकारी लेने पंचायत सचिव के पास पहुंचे, उस समय वहां मौजूद सरपंच ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर तलवार से मारने की धमकी दी। इस पूरे प्रकरण की जानकारी जनपद पंचायत भैंसदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गोरेगांव पंचायत में खेत तालाब निर्माण के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसमें लिप्त सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शिकायतकर्ता को धमकाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।