सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के समीप स्थित ग्राम गोपालगंज में 18 जुलाई को दिनभर के भीतर दो गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आईं, जिससे न केवल स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पहली घटना: छात्र पर हमला, शराब डालकर की मारपीट
दोपहर में सेमरबर्रा आमगांव रोड निवासी एक नाबालिग छात्र को स्कूल से जबरन उठाकर कुछ युवकों ने उस पर शराब डालकर बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया गया कि हमलावरों में एक अन्य नाबालिग छात्र भी शामिल था, जिससे पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
पीड़ित छात्र ने जब अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को दी, तो वे तुरंत गोपालगंज पुलिस चौकी पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। घटना के समय चौकी की निष्क्रियता और विलंब से कार्रवाई को लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
दूसरी घटना: बच्ची के विवाद को लेकर युवक पर चाकू से हमला
रात्रि लगभग 8:30 बजे, एक अन्य घटना में सैफ खान नामक युवक ने मामूली विवाद के चलते एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात ASI नानकराम पाल की प्रत्यक्ष मौजूदगी में हुई। जब इस संबंध में राष्ट्रबाण ने ASI से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे बच्ची के घर जाने को लेकर हुए विवाद से उपजा बताया।
सैफ खान पर पहले से हैं गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, सैफ खान पर पूर्व में लव जिहाद और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं और वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। स्थानीय नागरिकों और सूत्रों का आरोप है कि ASI नानकराम पाल की मिलीभगत के कारण ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
दोनों घटनाओं ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियां और पुलिस की निष्क्रियता से नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक आंखें मूंदे रहता है और कब ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है।
Read Also : Bhopal: कांग्रेस ने निजी स्कूल में तौला बच्चों का बैग, तय मापदंड से कई गुना ज्यादा निकला वजन