स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से PM मोदी के 10 बड़े ऐलान, देश में आएंगे बड़े बदलाव

Rahul Maurya
PM मोदी का विकसित भारत का सपना (Image: PTI)

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 12वां जोशीला संबोधन दिया। अपने भाषण में उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का वादा दोहराया और आत्मनिर्भरता, तकनीक, और आर्थिक प्रगति के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। दीवाली से पहले GST में बदलाव से लेकर नौकरियों और रक्षा तक, उनके वादों ने देशवासियों में नया उत्साह भरा।

‘मिशन सुदर्शन चक्र’ से मज़बूत होगी रक्षा

PM मोदी ने ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का ऐलान किया, जो भारत को इजरायल के आयरन डोम जैसी स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली देगा। यह मिशन आतंकी हमलों से शहरों और महत्वपूर्ण स्थानों की रक्षा करेगा। 2035 तक इसे पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार करने का लक्ष्य है।

पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप

PM ने बताया कि 2025 के अंत तक भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आएगी। यह इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, और रक्षा क्षेत्र में क्रांति लाएगी। यह कदम भारत को तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और 10 लाख नई नौकरियाँ पैदा करेगा।

GST में ‘दोहरी दीवाली’ का तोहफा

GST में बड़े सुधारों का ऐलान करते हुए PM ने इसे ‘दोहरी दीवाली’ का तोहफा बताया। इससे ज़रूरी सामानों पर टैक्स कम होगा, जिससे आम लोग, छोटे कारोबारी, और MSME को राहत मिलेगी। टैक्स स्लैब को घटाकर दो मुख्य स्लैब (स्टैंडर्ड और मेरिट) में लाया जाएगा, और रजिस्ट्रेशन व रिफंड प्रक्रिया आसान होगी।

3.5 करोड़ नौकरियाँ देगी ‘विकसित भारत रोजगार योजना’

PM ने 1 लाख करोड़ रुपये की ‘PM विकसित भारत रोजगार योजना’ शुरू की, जिससे 3.5 करोड़ नौकरियाँ बनेंगी। नई नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की मदद और नियोक्ताओं को वित्तीय सहायता मिलेगी। यह योजना स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमों को बढ़ावा देगी।

परमाणु ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा में विस्तार

PM ने 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा, जिसमें 10 नए रिएक्टरों का निर्माण शुरू हो चुका है। पिछले 11 सालों में सौर ऊर्जा में 30 गुना वृद्धि हुई है, और हाइड्रोपावर व हाइड्रोजन ऊर्जा में भी निवेश बढ़ेगा।

‘हाई-पावर डेमोग्राफी मिशन’ से घुसपैठ पर रोक

सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय बदलावों पर चिंता जताते हुए PM ने ‘हाई-पावर डेमोग्राफी मिशन’ शुरू किया। यह मिशन घुसपैठ, रोजगार छिनने, और आदिवासी जमीनों की हड़पने की समस्या से निपटेगा।

अंतरिक्ष और समुद्र में भारत की छलांग

PM ने स्वदेशी जेट इंजन और भारत के अपने स्पेस स्टेशन की बात की। गगनयान मिशन की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और 300 से ज़्यादा अंतरिक्ष स्टार्टअप्स युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। इसके अलावा, ‘समुद्र मंथन’ मिशन से समुद्र में तेल और गैस की खोज होगी, जिससे पेट्रोल-डीजल का आयात कम होगा।

‘रिफॉर्म टास्क फोर्स’ से आर्थिक उड़ान

PM ने एक ‘रिफॉर्म टास्क फोर्स’ का गठन किया, जो पुराने कानूनों को हटाएगा और भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएगा। यह स्टार्टअप्स और MSME के लिए अनुपालन लागत कम करेगा।

Read Also: GST Reforms: GST में बड़े बदलाव का ऐलान, दीवाली से पहले सस्ती होंगी रोज़मर्रा की चीज़ें

error: Content is protected !!