UP Weather Update: यूपी में गर्मी का तांडव जारी, 75 जिले ग्रीन जोन में, दो दिन बाद बारिश से राहत

Rahul Maurya

    UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के बादल तो छाए हैं, लेकिन बारिश की बूंदें कहीं नजर नहीं आ रही। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर को पूरे राज्य में उमस भरी गर्मी का असर रहेगा। 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, यानी कोई भारी बारिश या चेतावनी नहीं। लेकिन दो दिन बाद मौसम करवट लेगा और अच्छी बरसात की उम्मीद है।

    धूप की मार से बचाव जरूरी

    राजधानी लखनऊ में शनिवार को तेज धूप लोगों को परेशान करेगी। आसपास के जिलों जैसे कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा और फिरोजाबाद में भी यही हाल रहेगा। यहाँ धूप की तल्खी आफत बनकर बरसेगी। तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, इसलिए एसी-कूलर का सहारा लें।

    नोएडा-मेरठ बेल्ट

    पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, संभल, अलीगढ़, पीलीभीत और सीतापुर में कहीं धूप तो कहीं छिटपुट बादल दिखेंगे। नोएडा में धूप-छांव की आंख-मिचौली चलेगी। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की कोई गुंजाइश नहीं।

    पूर्वांचल में उमस का सितम

    वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या और बस्ती जैसे पूर्वी जिलों में धूप खिली रहेगी। कुछ जगहों पर बादल घुमड़ेंगे, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को खूब सताएगी। बीते 24 घंटों में कुछ इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश हुई थी, लेकिन अब धूप हावी है।

    कब मिलेगी राहत?

    बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अगले दो दिनों के बाद मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा। 15-16 सितंबर से अच्छी बारिश की संभावना है। तब तक पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में धूप-छांव का दौर चलेगा। तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन उमस से परेशानी बढ़ सकती है।

    Read also: इटावा में दिल दहलाने वाली वारदात, स्कूल जा रही 9वीं छात्रा का अपहरण, गैंगरेप के बाद सड़क पर छोड़ा

    error: Content is protected !!