69.54 लाख की बिजली सामग्री गायब: ठेकेदारों अमानत में खयानत कर भागे, दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा

सिवनी जिले में रेल विकास निगम लिमिटेड के विद्युत निर्माण कार्य में अमानत में खयानत का संगीन मामला सामने आया है। कान्हीवाड़ा और बंडोल थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए दी गई लाखो की विद्युत सामग्री लेबर ठेकेदारों ने गायब कर दी। पुलिस की कार्रवाई में अब तक लगभग 69.54 लाख रुपये की सामग्री लेकर फरार हुए ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है। घटना से रेलवे प्रोजेक्ट और संबंधित कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Rashtrabaan

    सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा और बंडोल थाना क्षेत्रों में अमानत में खयानत का चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के RDDS प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विद्युत निर्माण कार्य में लेबर ठेकेदारों पर लाखों की सामग्री गायब करने का आरोप लगा है। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने अब तक 69.54 लाख रुपये की विद्युत सामग्री लेकर फरार दो प्रमुख ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बंडोल क्षेत्र में भी दूसरा मामला सामने आया है जिसमें ठेकेदारों ने 12 लाख रुपये की सामग्री चोरी कर ली।

    कान्हीवाड़ा में 57.54 लाख की विद्युत सामग्री लेकर ठेकेदार भागा

    पहला मामला कान्हीवाड़ा थाने में सामने आया। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के विद्युत निर्माण प्रोजेक्ट में तैनात लेबर ठेकेदार योगेश कुमार सिंह, निवासी उत्तर प्रदेश, को कंपनी द्वारा लाखों की कीमत की विद्युत सामग्री निर्माण कार्य हेतु सौंपी गई थी। सामग्री ग्राम कन्हान पिपरिया स्थित कंपनी के स्टॉक प्वाइंट पर रखी थी।

    जांच के दौरान पता चला कि योगेश सिंह ने कंपनी को बिना बताए 57.54 लाख रुपये की सामग्री ट्रक में भरकर फरार हो गया। कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी वह जवाब नहीं दे रहा था। शिकायत मिलने पर कान्हीवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू की और सामग्री के कथित रूप से कहीं और ले जाए जाने की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    महीनों से कर रहा था प्लानिंग

    गिरीराज एसोसिएट्स के मालिक वीरेंद्र गिरी गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि योगेश पिछले 4–5 महीनों से आमाकोला फीडर (ID 68906) पर काम कर रहा था। इस दौरान कंपनी की सामग्री ग्राम पंचायत भवन कन्हान पिपरिया में सुरक्षित रखी गई थी। लेकिन 24 फरवरी की शाम अचानक वह मौके से ट्रक में भरी सामग्री लेकर गायब हो गया। प्रोजेक्ट टीम ने बताया कि ठेकेदार ने पहले से अपनी गतिविधियों को लेकर संदेह पैदा किया था, लेकिन किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि वह करोड़ों में से इतनी बड़ी मात्रा में सामग्री लेकर भाग जाएगा।

    बंडोल क्षेत्र में दूसरा बड़ा मामला, दो ठेकेदार 12 लाख की सामग्री लेकर फरार

    कान्हीवाड़ा की घटना सामने आने के बाद कुछ ही घंटों में बंडोल थाना क्षेत्र में भी एक अलग मामला दर्ज किया गया। गिरीराज एसोसिएट्स के प्रोजेक्ट हेड संजय कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उनके क्षेत्र में कार्यरत दो लेबर ठेकेदार अनोखे तिवारी और मनु कुमार सिंह भी रेलवे प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाली करीब 12 लाख रुपये की विद्युत सामग्री लेकर फरार हो गए। यह सामग्री 24-25 अगस्त के बीच चोरी कर ले जाई गई। लगातार कॉल करने और खोजबीन के बावजूद दोनों ठेकेदारों ने कंपनी से संपर्क नहीं किया। सामग्री में पोल फिटिंग आइटम, केबल, वायर रोल, इलेक्ट्रीकल कनेक्शन पार्ट्स और कई उपकरण शामिल थे, जिन्हें तत्काल कार्य में उपयोग किया जाना था।

    दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस ने दोनों घटनाओं में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 316(4) BNS के तहत अपराध दर्ज किया। कान्हीवाड़ा मामले में पुलिस ने आरोपी योगेश सिंह गिरफ्तार किया तो बंडोल मामले में आरोपी अनोखे तिवारी और मनु कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद गायब की गई सामग्री की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। संभावना है कि बड़ी मात्रा में उपकरण विभिन्न स्थानों में बेचे गए या छुपाए गए हों।

    सूत्रों का दावा है कि ठेकेदारों का एक छोटा नेटवर्क या सिंडिकेट पिछले कुछ महीनों से विभिन्न प्रोजेक्ट साइटों पर काम कर रहा है और इसी दौरान सामग्री के गायब होने की घटनाएँ बढ़ी हैं। पुलिस विभाग ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांच टीम यह पता लगा रही है कि क्या सभी आरोपी आपस में जुड़े थे?, सामग्री कहाँ बेची गई?, क्या किसी अंदरूनी व्यक्ति ने सहयोग दिया? जल्द ही इस संबंध में और गिरफ्तारियाँ संभव जताई जा रही हैं।

    Read Also : SDM पर ‘पैसा लेकर’ आदेश देने का गंभीर आरोप, ‘तार फेंसिंग’ को अतिक्रमण मानने से किया इनकार! कलेक्टर के एक्शन का इंतजार

    error: Content is protected !!