बालाघाट, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लालबर्रा किसान संघ के किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने 2 दिसंबर 2025 मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह में “प्रेस कांफ्रेंस” आयोजित की। किसान संघ के पदाधिकारी ने बताया कि किसानों की जायज विभिन्न मांगों, ज्वलंत समस्याओं व अन्य बिंदुओं को लेकर मीडिया के माध्यम से जिम्मेदार शासन-प्रशासन तक किसानों की मांग व समस्याओं को प्रखरता से किसानों की बात को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी जा रही है।
किसान आंदोलन रैली व सभा
आज 3 दिसंबर बुधवार को किसानों के धान की फसल का मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल एवं गेहूं का 2700 रुपये प्रति क्विंटल की मांग, 24 घंटे बिजली, सोसायटी खरीदी केंद्रों पर 40 किलो 600 ग्राम ही धान तौली जाये, किसानों से हो रही लुट एवं अन्य समस्याओं व मांगों को लेकर किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन आंदोलन रैली पावर हाउस बैल बाजार लालबर्रा से मानपुर सर्राटी नदी के पुल तक इसके बाद लालबर्रा बस स्टैंड में आंदोलन रैली समाप्त होकर किसानों की जायज मांगों व समस्याओं को लेकर देश के अन्नदाता किसानों के हित में किसान सभा आयोजित होगी। जिसमें लालबर्रा तहसील क्षेत्र भर के लालबर्रा किसान संघ के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, किसान हितैषी जन व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
किसानों की विभिन्न मांग
वैनगंगा नदी से लिफ्ट कर मुरूमनाला, चांवरपानी, टेकाड़ी तालाब, रानी उमरझोला, कटंगझरी तालाब तक पाईप लाइन की स्वीकृति की मांग, 24 घंटे बिजली, रबी की फसल में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था, नहरों का सुदृढ़ीकरण, धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विंटल एवं गेहूं का 2700 रूपये प्रति क्विंटल, कृषि कार्य के पूर्व में डीएपी, यूरिया का सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में भंडारण, खेत पहुंच सड़क, कृषि कार्य हेतु विद्युत लाइन का विस्तार, फसल के उत्पादन के अनुसार भंडारण की व्यवस्था, धान खरीदी केंद्रों पर प्रत्येक किसान 40.600 ग्राम ही तौले, नेशनल लाइस बैंकों के खाता धारकों को सोसायटी से नगद में खाद लेने की पूर्ववत व्यवस्था सुविधाजनक हो।
Read Also : पंचायत सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की जबलपुर टीम की कार्रवाई से हड़कंप

