Reva News: मजदूर से चाकूबाजी के बाद मचा बवाल..मजदूरों ने किया चक्काजाम, खड़ी गाड़ियों में लगाई आग

Rashtrabaan

रीवा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के रीवा में मजदूर पर जानलेवा हमला होने के बाद बवाल मच गया। दरअसल सुरक्षा गार्ड और मजदूर के बीच हुए विवाद के बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव करते हुए एक वाहन में आग लगा दी। पथराव की घटना में 2 टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां बरसाईं। पुलिस ने इस मामले कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। दरअसल घटना रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत भाजपा कार्यालय अटल कुंज के पास ढेकहा तिराहे की बताई जा रही यहां पर काफी संख्या में मजदूर इकठ्ठा होते हैं। बुधवार को यहीं पर स्थित आस्था मेडिकल स्टोर के सुरक्षा गार्ड और मजदूर के बीच कुछ विवाद हो गया जिसके बाद मजदूर को कुछ चोटें आईं जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने दुकान में पथराव शुरू कर दिया और दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दिया। जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो मजदूरों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस घटना में सीटी कोतवाली थाना प्रभारी और सामान थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मजदूरों को खदेड़ना शुरू किया। भीड़ को तितर बितर करने पुलिस को लाठियां भी बरसानी पड़ी। पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे उपद्रियों की पहचान हो सके। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!