सिवनी, संवाददाता। सिवनी जिले में राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए सुकतरा क्षेत्र में स्थित मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी को सील कर दिया है। यह कार्रवाई लीज की शर्तों का पालन न किए जाने के चलते की गई है। प्रशासन ने न केवल हवाई पट्टी को सील किया, बल्कि परिसर में मौजूद विमान को भी सील करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही शासन द्वारा हवाई पट्टी से संबंधित 50 लाख रुपये की अमानत राशि को सीज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के सुकतरा गांव में स्थित मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी शासन से लीज पर संचालित की जा रही थी। लीज समझौते में निर्धारित शर्तों और नियमों का पालन न किए जाने से शासन और प्रशासन ने संबंधित संस्था पर कार्रवाई की है। राज्य शासन के निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस एवं संबंधित तकनीकी अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और हवाई पट्टी को विधिवत रूप से सील करने की कार्रवाई की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि लीज शर्तों के उल्लंघन के चलते शासन ने मेसको एयर स्पेस द्वारा जमा कराई गई 50 लाख रुपये की अमानत राशि को जब्त (सीज) करते कर लिया गया है। यह कदम लीज समझौते के नियमों के तहत उठाया गया है।
Read Also : सिवनी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार-एक फरार

