Bhopal News: एनआईए की टीम ने भोपाल में 10 ठिकानों पर मारा छापा

Rashtrabaan
Highlights
  • दिल्ली में दर्ज केस के मामले में की गई कार्यवाही
  • संदिग्ध महिला और एक अन्य व्यक्ति को किया गिरफ्तार

भोपाल, राष्ट्रबाण। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम देश सहित प्रदेश में लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है। इसी बीच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार तड़के 4 बजे भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस छापामार कार्यवाही के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। 11 घंटे की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एनआईए को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी।

- Advertisement -

भोपाल के जहांगीराबाद में किराए से रहती है महिला
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद में छापामार कार्यवाही के दौरान महिला समीना और उसके देवर शोएब को हिरासत में लिया। समीना और उसका परिवार यहां किराए से रहता है। मकान एक्टर रजा मुराद के दामाद के छोटे भाई का है। डेढ़ साल से समीना और उसका परिवार यहां किराए से रह रहा है। मुजाहिद नाम के शख्स को भी पकड़ा गया है। मुजाहिद, समीना का जीजा बताया जा रहा है। वह भी किराए से रहता है। मुजाहिद और बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है।

- Advertisement -

दवा बनाकर ऑनलाइन सेल करती थी महिला
मिली जानकारी अनुसार समीना के परिवार ने उसे कभी संदिग्ध गतिविधियों में नहीं देखा। वह दवाएं बनाने का काम करती है। इन्हें ऑनलाइन सेल करती है। एनआईए उसे क्यों पकड़ा, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

- Advertisement -

‘हूतÓ केस में हैदराबाद से सलमान गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि भोपाल हिज्ब उत तहरीर केस में भी एनआईए ने 17वें आरोपी सलमान को तेलंगाना के हैदराबाद से 1 अगस्त को गिरफ्तार किया है। वह राजेंद्र नगर में छुपा हुआ था। इसी साल मई में जांच एजेंसी ने भोपाल और हैदराबाद में छापामार कार्यवाही कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सलमान, हिज्ब उत तहरीर का एक्टिव मेंबर था। वह हैदराबाद में ‘हूतÓ को लीड कर रहा था। बता दें कि मध्यप्रदेश में ‘हूतÓ के विस्तार का काम कर रहे सलीम से भी वह जुड़ा हुआ था।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!