बालाघाट। राष्ट्रबाण
प्रदेश में महिलाओं के साथ छेडछाड और महिला उत्पीडन के मामले थमने का नाम नही ले रहा है। लेकिन ऐसे मामलो में गंभीरता जताते हुए शिकायतें तो दर्ज की जाती है लेकिन समय रहते आरोपीयों की गिरफ्तारी नही हो पाना भी कानून व्यवस्था पर बडा सवाल है।
एक ऐसा ही मामला किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किन्ही से सामने आया है जहां एक महिला ने ग्राम चतरूटोला निवासी होमेंन्द्र पटले पर जबरन छेडछाड करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्यवाही की मांग की है। पीडिता की माने तो यह पूरा घटनाक्रम 25 अप्रैल 2023 की सुबह 11 बजे का है जब पीडिता अपने घर से मायके जाने के लिये किन्ही बस स्टैंण्ड की ओर जा रही थी। तभी ग्राम चतरूटोला निवासी आरोपी होमेंद्र पटले कार से रास्ते से गुजर रहा था, जिसे रास्ते में पीडिता बस स्टैंण्ड की ओर जाते हुए नजर आई। जिसे देख होमेंद्र पटले ने अपनी कार रोकी और पीडिता को अपनी बातो में फांसकर रजेगांव तक जाना बताया और उसे कार में बिठाकर ले गया। जहां रास्ते में होमेन्द्र पीडिता के साथ जबरन कार में ही छेडछाड करने लगा। जहां पीडिता ने उसे रोकटोक की, तो उसने कार की रफ्तार बढा दी और पीडिता का मुंह दबाकर उसे बेहोश करके उसे महाराष्ट्र के रावनवाडी की ओर एक सुनसान ईलाके में ले गया। जहां उसने पीडिता को कार से उतारकर उसके साथ जबरदस्ती छेडछाड शुरू की। जिसके बाद पीडिता ने विरोध किया और होमेंन्द्र को धक्खा देकर रजेगांव दुध डेयरी तक पहुंची और भाई को सुचना देकर उसे मौके पर बुलवाया और मायके चले गई।
- Advertisement -
इस पूरे घटनाक्रम से वह दहशत में आ चुकी थी, जिसके बाद उसने मायके पक्ष के लोगो को सारी जानकारी दी और अगले ही दिन भाई के साथ पुन: ससुराल पहुंची। जहां उसने उक्त घटनाक्रम के बारे में पति को भी जानकारी दी, जिसे सुनकर पति आहत हो गया और उन्हे हार्टअटैक आ गया। जहां पीडिता पति के ईलाज के लिये भी परेशान होती रही। जब वे पति का ईलाज करवाकर लौटे तो 14 मई को पीडिता ने संबधित थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी होमेंन्द्र पटले पर कार्यवाही की मांग की। जहां शिकायत पत्र में पीडिता ने उक्त घटनाक्रम का उल्लेख भी किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी होमेन्द्र पटले ग्राम पंचायत किन्ही का सचिव है, जिसके खिलाफ किरनापुर थाने में धारा 354,342, 506 भादवि के तहत छेडछाड का मामला पंजीबद्ध किया गया है। परंतु आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस सुत्रो की माने तो यह मामला 07 वर्ष से कम सजा के प्रावधान का प्रकरण है, जिसके चलते आरोपी को थाने से ही मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। ऐसे में महिला उत्पीडन के मामलो को सरंक्षण मिलना भी जायज हो जाता है।
- Advertisement -
लांजी विधायक हीना कावरे क्यो है बेखबर
विदित हो कि लांजी विधानसभा से हीना कावरे विधायक है, जो हमें महिला उत्पीडन से संबधित मामलो को लेकर सजग रहती है और ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद वे महिलाओं के सम्मान में सरकार पर भी सवाल उठाते रहती है। लेकिन इस मामले में लांजी विधायक हीना कावरे का मौन रहना किसी का हजम नही हो रहा है, जबकि उक्त प्रकरण उनकी विधानसभा क्षेत्र का है। जब हमने इस मामले को उनके संज्ञान में लाने हेतू उनसे चर्चा की तो उन्होने यह मामला अब तक संज्ञान में नही आने की बात कही और कहा कि यदि पीडिता हमसे मिलने आती है तो जरूर मामले को संज्ञान में लिया जायेगा..?
- Advertisement -
उनके इस कथन से अब कई सवाल भी खडे हो चुके है। कल तलक महिलाओं के सम्मान में सरकार पर सवाल उठाने व महिला उत्पीडन के मामले जैसे महिलाओ से छेडछाड, दुष्कर्म, मारपीट, अपहरण जैसे प्रकरणो को लेकर हमेशा सजग रहने वाली लांजी की महिला विधायक हीना कावरें का इस मामले से किनारा करना बेहद ही अंचभित लगा। क्या हर पीडिता अब हीना कावरें से मिलकर ही न्याय ही गुहार लगायेगी? क्या किसी के द्वारा मौखिक शिकायत करने या जानकारी देने पर हीना कावरें का एक्शन मोड में आना उचित नही? क्या मौखिक शिकायते या जानकारी मिलने पर महिलाओं के साथ खडे रहना हीना की नैतिक जिम्मेंदारी नही? ऐसे कई सुलगते सवालो का जवाब लांजी विधायक हीना कावरे को देगा होगा। क्योकि उन्होने कमलनाथ की विचाराधारा पर चलकर जनहित मे कार्य करने का प्रण लिया है। वही कांग्रेस ने भी महिलाओं उत्पीडन के मामले को गंभीरता से लेकर सरकार पर खूब निशाला साधा है। ऐसे में लांजी विधायक हीना कावरें की भी जिम्मेंदारी बनती है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के इस प्रकरण पर कार्यवाही हेतू पीडिता के साथ वह खडी रहे और दोषी को सजा दिलवायें।
- Advertisement -
पीए जोशी के इशारो पर नाचती हैं हिना ?
इस पुरे मामले को लेकर राष्ट्रबाण ने विधायक हिना कावरे से संपर्क किया गया तो उनके पीए मुकेश जोशी ने फोन उठाते हुए सारी जानकारी देने पर विधायक महोदया से बात कराने की जिद की। राष्ट्रबाण ने विधायक से मामले की जानकारी लेने की चर्चा करने की बात कही तो उनके द्वारा अकड़ दिखाते हुए फोन काट दिया। जब विधायक हिना के पीए मिडिया से ऐसे तेवर दिखा रहे है तो आम जनता को कितनी तज्जबों देते होने उसका अनुमान लगाया जा सकता।