इंदौर,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के इंदौर में मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आएगी जहां एक दंपत्ति ने जहर का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करें साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती बताइए साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां होने के कारण उनके माता-पिता एवं भाई उन्हें परेशान किया करते हैं वीडियो में दंपत्ति ने कहा कि हमारी दो बेटियां हैं, मां, बाप और भाई परेशान करते हैं। मेरी पत्नी को मारते-पीटते हैं, गाली देते हैं, इसलिए हम लोग जहर पीकर जान दे रहे हैं। शहर के सेवन के बाद जहां पत्नी की मौत हो गई है तो वही पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले हेमंत डोलिया और उनकी पत्नी पूजा ने मंगलवार को जहर खा लिया था। दोनों ने बकायदा अपने घर के कमरे से एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई और कैमरे के सामने ही गिलास में जहर घोलकर पी लिया।
- Advertisement -
परिवार पर लगाए परेशान करने के आरोप : दरअसल पति पत्नी ने एक वीडियो जारी कर अपने ही परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहां है की उनकी दो बेटियां हैं जिसके कारण उनके घर पर उनके माता-पिता और भाई उन्हें परेशान करते हैं यही नहीं उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की जाती है। पता नहीं जी जहर का सेवन करने वाले हेमंत इंदौर के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है।
- Advertisement -
जनसुनवाई में भी पहुँचे थे दम्पति : दरअसल आत्म हत्या करने के प्रयास में जहां हेमंत की पत्नी पूजा की मौत हो चुकी है वहीं अपनी जिंदगी और मौत के बीच झुझ रहे हेमंत ने बताया की मंगलवार को उन्होंने जनसुनवाई में भी अपनी समस्या से अवगत अपर कलेक्टर को करवाया था और समस्या के निराकरण हेतु प्रशासन से गुहार लगाई इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा दंपत्ति को किसी भी प्रकार की मदद नहीं भेजें हेलो जी पुलिस द्वारा वीडियो को लेकर जांच की जा रही है।