New Delhi News: दिल्ली रेल्वे स्टेशन में पानी भराव से फैला करंट,महिला की मौत

Rashtrabaan

दिल्ली,राष्ट्रबाण। बारिश का मौसम कुछ लोगों के लिए काल भी बनकर आता है। इसका ताजा उदाहरण नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में देखने को मिला जहाँ जल भराव होने से महिला करंट की चपेट में आ गई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला की मौत के बाद एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला दिल्ली के प्रीत विहार की निवासी है जिसका नाम साक्षी आहूजा बताया जा रहा है। महिला नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर जल भराव होने के कारण बिजली के पोल को पकड़ ली थी जिसके कारण वह करेंट की चपेट में आ गई। हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टि यही प्रतीत हो रहा है। जबकि जानकारी यह भी आई है की महिला भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने आई थी। वहीं इस मामले में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है की प्राथमिक जांच से यह लगता है कि बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण करंट आने से यह हादसा हुआ है I ऐसा प्रतीत होता कि इंसुलेशन फेलियर के कारण केबल से करंट आ गया। यह रेलवे की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच की जा रही है I

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!