Uttarpradesh: कानपुर इनकम टैक्स रेड: ज्वैलरी व्यापारी की बीएमडब्लू कार की मेट के नीचे मिला 12 करोड़ का सोना

Rashtrabaan

कानपुर, राष्ट्रबाण। कानपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में इनकम टैक्स की छापेमार कार्यवाही चल रही है। पिछले तीन दिनों से चल रही कार्यवाही के बाद आखिरकार कानपुर में शनिवार को इनकम टैक्स टीमों को बड़ी कामयाबी मिली। जानकारी के अनुसार, राधा मोहन पुरुषोत्तम दास जूलर के एक ठिकाने पर तफ्तीश के दौरान बीएमडब्ल्यू कार की मैट के नीचे छिपाया गया 12 किलो सोना मिला। इस सोने की मार्केट वैल्यू 7 करोड़ रुपये से ऊपर आकी गई है। कानपुर में बीते तीन दिनों से नामी सर्राफ राधामोहन पुरुषोत्तम दास के अलावा ऋतु हाउसिंग लिमिटेड और अन्य के 17 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है। नकद लेन-देन की पड़ताल के बीच शनिवार को आयकर विभाग की एक टीम ने कुछ शक होने पर एक बीएमडब्ल्यू कार की जांच शुरू की। सीट कवर हटाने पर कुछ नहीं मिला, लेकिन कार की मैट के नीचे कुछ गड़बड़ समझ आई। मैट हटाया गया तो नीचे काफी मात्रा में सोना था।

- Advertisement -

50 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की सर्चिंग

- Advertisement -

दरअसल पिछले 3 दिनों से आयकर विभाग की देश भर के 50 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अब तक की कार्यवाही में विभाग द्वारा करोड़ों-अरबों की कर अपवंचना मिलने के आसार जताए गए हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!