Bhopal News: खराब मौसम के कारण भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो हुआ रदद्

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। 27 जून को भोपाल शहर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो होने वाला था लेकिन खराब मौसम के कारण यह रोड शो रदद् कर दिया गया है। भाजपा द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। दरअसल 27 जून को देश के प्रधानमंत्री भोपाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर विकास की नई गाथा लिखने जा रहा हैं।उनके द्वारा मध्य प्रदेश को दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी जावेगी। जिसमें इंदौर से भोपाल और भोपाल से जबलपुर ट्रेनें शामिल हैं। इसमें मध्य प्रदेश के मन में हैं मोदी का भाव दिखेगा। जानकारी में भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने
बताया कि भोपाल के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री शहडोल जाएंगे, जहां रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे और आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड बांटेंगे। वे मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया प्रदर्शनी में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान की झलक भी दिखेगी।

- Advertisement -

कैसा रहेगा प्रधानमंत्री मंत्री का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे जिसके बाद वह
9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे एयरपोर्ट पर भाजपा के समस्त पदाधिकारीयों द्वारा प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके श्री मोदी 10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे,10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे।11.00 बजे तक रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे,11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।12.30 बजे भोपाल की लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 12.55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!