Balaghat News: ग्राम खलौड़ी के जंगल मे क्षतविक्षत हालत में मिला युवक का शव

Rashtrabaan
Highlights
  • 9 दिन से गायब युवक की कपड़ों से पिता ने की शिनाख्त

बालाघाट,राष्ट्रबाण। बालाघाट के ग्राम खलौड़ी के जंगल में बुधवार को 9 दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति का शव क्षतविक्षत हालत में मिला है जिसके कारण उसकी शिनाख्त होना भी मुश्किल साबित हो रहा है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका स्थल पर पहुंची गई है। कई दिनों पुराना शव होने से मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बालाघाट से फारेंसिक टीम को बुलवाया गया। जिसके बाद मृतक की पहचान ग्राम भादा परसवाड़ा निवासी बुधराम पिता मेहतर वाडिवा 58 वर्ष के रूप में कपड़ों के आधार पर उसके परिजनों द्वारा की गई। फारेंसिक टीम द्वारा बुधराम की मौत डी-हाइड्रेशन से होना बताया, क्योंकि जब वो गायब हुआ था उस समय भीषण गर्मी थी। इस दौरान शरीर में पानी की कमी के चलते उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधराम पिता मेहतर वाडिवा खेती किसानी का काम करता था और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के चलते इधर उधर घूमते रहता था। 20 जून को ग्राम भादा से अपने भांजे के ग्राम गया था। वहां पर जाने के बाद बार-बार खेत तरफ जा रहा था और शोर मचाते हुए कह रहा था कि कोई मुझे मार डालेगा।
एक बार किसी तरह से उसे पकड़कर घर लाए थे, लेकिन दोपहर के समय फिर भाग गया। जिसके बाद से परिजनों ने तलाश किए पर कही पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार को वन विभाग का बीटगार्ड जंगल में गश्त करने गया था। तभी उसने क्षतविक्षत हालत में शव देखा।जिसकी सूचना पुलिस के अलावा ग्रामीणों को दी।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!