Vidisha News: पहले बेटी ने की आत्महत्या, 2 माह बाद पिता ने भी की सुसाइड

Rashtrabaan
Highlights
  • छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने की थी आत्महत्या

विदिशा, राष्ट्रबाण। पहले छेड़छाड़ से तंग युवती ने आत्महत्या की उसके बाद 2 माह तक बेटी को न्याय दिलाने भटक रहे पिता ने भी मौत को गले लगा लिया घटना को सुनकर मन विचलित होता है लेकिन यह सत्य घटना है। दरअसल विदिशा में गांव के युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर बीए फर्स्ट इयर की छात्रा ने लगभग दो महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। वहीं अब बेटी को न्याय दिलाने भटक रहे पिता को लगातार मिल रही धमकी से तंग आकर अब मृतका के पिता ने भी गुरुवार को सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन दिन में मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। मामले में डीआईजी स्तर के अधिकारी से जांच और तीन दिन में रिपेार्ट पेश किए जाने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद धारा 354 की कायमी कर आरोपी को समन भेजा था। उसके बाद युवती की आत्महत्या का मामला सामने आने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया। उसके छूट कर आने के बाद युवती के पिता की आत्महत्या का मामला आया है। अब दोबारा पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच भी कर दिया गया है। बता दें कि विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने दो महीने पहले छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में स्थानीय निवासी सुदीप धाकड़ को गिरफ्तार किया गया था। कुछ समय बाद वह जमानत पर छूट गया, जिसके बाद आरोप है कि उसने युवती के पिता को धमकाना शुरु कर दिया था।
आरोप है कि धाकड़ की धमकियों से तंग आकर युवती के पिता ने भी गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात आत्महत्या कर ली। भड़के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को स्ट्रेचर पर रखते हुए पुलिस पर आरोप लगाते हुए दो घंटे के लिए विदिशा-सांची रोड पर चक्काजाम कर दिया था। आरोपी के तार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े होने के आरोप लग रहे हैं।

error: Content is protected !!