पति-पत्नी के निजी अस्पताल में होता था अवैध गर्भपात,स्वास्थ विभाग की टीम ने दी दबिश

Rashtrabaan
Highlights
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने से पहले मरीज लेकर फरार हुए दम्पति

फिरोजाबाद,राष्ट्रबाण। निजी अस्पताल में अवैध तरीके से हो रहे अवैध गर्भपात का खुलासा स्वास्थ विभाग की टीम ने किया है। दरअसल प्राइवेट अस्पताल में अवैध तरीके से किए जा रहे गर्भपात की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले डॉक्टर दंपत्ति मरीज को लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची टीम ने अस्पताल का ताला खोलकर भारी मात्रा में दवाईयां, गर्भपात में उपयोग किए जाने वाले औजार, रिकार्ड रजिस्टर, जांच रिपोर्ट व सैंपल बरामद किए हैं। टीम ने उसे जब्त कर लिया है। स्वास्थ विभाग की टीम ने डॉक्टर को मौके पर बुलाने के लिए संपर्क भी किया लेकिन दोनों ने फोन बंद कर लिया। टीम ने अस्पताल में ताला लगाकर चाभी पुलिस को सौंप दिया और डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस डॉक्टर दंपत्ति की तलाश में जुटी है। मामला छांयसा और अटाली गांव का है। पीएनडीटी के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. मानसिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मोहना रोड अटाली और मोहना रोड मुख्य बस स्टैंड छांयसा स्थित एनकेएएस अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात व लिंग परीक्षण किया जाता है। ये दोनों अस्पताल डॉ. मनीष और डॉ. आयुषी चलाते हैं। दोनों पति पत्नी हैं। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर पुलिस टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। डॉ. मानसिंह ने बताया कि दोनों अस्पताल बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं। पहले अटाली अस्पताल में छापा मारा तो वहां एक युवक काम मौके पर मिला। उसने बताया कि डॉ. आयुषी छांयसा वाले अस्पताल में मरीज देख रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब छांयसा पहुंची, उसके पहले ही डॉक्टर दंपत्ति मरीज को लेकर फरार हो गए। टीम ने मकान मालिक को बुलाकर अस्पताल का ताला खुलवाया। वहां भारी मात्रा में दवाईयां, औजार, कई मरीजों की रिपोर्ट व अन्य सामान बरामद हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

- Advertisement -

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!