Indore News: 3 पन्नो का सुसाइड नोट छोड़कर पति ने की आत्महत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • पत्नी ने भी लगाए आरोप कहा: कभी मेरा ब्लाउ्ज जलाते, कभी बिना कपड़ों के बैठाए रखते'

इंदौर राष्ट्रबाण। पत्नी के अवैध सम्बंध का आरोप लगाकर एक पति ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात का जिक्र मृतक ने मरने से पूर्व अपने 3 पन्ने के सोसाइड नोट में लिखा है। वहीं पति की मौत के बाद पत्नी ने भी मृतक पति पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। घटना इंदौर के राऊ इलाके की है जहां एक टेलर ने रविवार को अपने घर में फांसी लगा ली। जबकि घटना के एक दिन पहले शनिवार को पत्नी ने तंग आकर उसके खिलाफ राऊ थाने में शिकायत कर दी। कहा- मेरे पति मुझे पीटते हैं, जादू-टोना करने का भी आरोप लगाते हैं। पुलिस ने फोन कर उसे नोटिस देकर कोर्ट से जमानत लेने को कहा था लेकिन चौबीस घंटे भी नहीं बीते और टेलर पति ने सुसाइड कर लिया।

- Advertisement -

पत्नी ने लगाए आरोप..
पति की मौत के बाद जहां पत्नी ने बड़े गम्भीर आरोप जड़े हैं वहीं इस मौत के बाद पति-पत्नी के बीच हो रहे है विवाद में इनका एक 9 साल बच्चा अहम गवाह है। पत्नी ने लागए आरोप में बताया की करीब तीन साल पहले पति कमलेश द्वारकापुरी के एक तांत्रिक बाबा के चक्कर में फंस गया। बाबा को कमलेश ने अपनी पत्नी पर शक की वजह बताई। तो बाबा ने उसे टोटका करना सीखा दिया। कई बार उसे जादू टोने के शंका में बिना कपड़ों के भी घंटों तक कमरे में बैठाकर रखा। वह नींबू और कई तरह के सामान से उतारा करके पूरी सामग्री देर रात चौराहे पर फेंककर आता था। शर्म के चलते मैं यह बात अपने परिवार को नहीं बताती थी। कमलेश की ये सभी हरकतें हमारा 9 साल का बेटा मंयक भी देखता था लेकिन पिता पिटाई के डर से वह चुप रहता।

- Advertisement -

मृतक कमलेश का सुसाइड नोट…
कमलेश ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें पत्नी के किसी और से सम्बंध की बात कही है। कमलेश ने लिखा कि पत्नी रजनी उस पर जादू टोने करती थी। इससे वह परेशान था। वहीं साले, सास और ससुर पर भी आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में उसने खुद को न्याय दिलाने की बात कही है। फिलहाल सुसाइड नोट पुलिस ने अपनी जांच में लिया है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!