Katangi News: आस्था या अंधविश्वास…?

Rashtrabaan
By Rashtrabaan 1
Highlights
  • बोपली के शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति पी रही पानी

कटंगी, राष्ट्रबाण। कटंगी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटेरा के बोपली गांव के शिव मंदिर में रविवार की शाम 6 बजे अचानक से ग्रामीणों का तांता लग गया। किसी ने अफवाह फैला दी कि शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति पानी पी रही है जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण धर्मप्रेमी पहुंचकर नंदी की मूर्ति को पानी पिलाने के लिए पहुंच गए। इस तरह की अफवाह एक साल पहले साल 2022 के मई के माह में भी फैली थी। इसके पहले साल 2019 में भी इस तरह की अफवाह फैलने के बाद मंदिरों में जमावड़ा लग गया था। बोपली में लोग कटोरी, चम्मच और गिलास में पानी लेकर नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए मंदिर में पहुंच गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

- Advertisement -

अब इसे आस्था कहे या अंधविश्वास सच तो यह है कि लोग अपने हाथों से नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए उत्सुक हैं। ग्रामीण महिला ने बताया कि गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हथोड़ा से फोन आया था कि मूर्ति पानी पी रही है जिसके बाद गांव की कुछ महिलाएं मंदिर में नंदी को चम्मच से पानी पिलाने के लिए पहुंच गई। हालांकि संबंधित जानकारी का कोई वीडियो सामने नहीं आया है जिससे यह साबित हो सके कि नंदी की मूर्ति पानी या दूध पी रही है।

- Advertisement -

सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कहे अनुसार करते है पूजन
बता दें कि सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा सुनने लोग कहां-कहां से नहीं पहुंचते है। वहीं बीते कुछ चार सालों से पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रशंसकों संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कहे अनुसार लोग मंदिरों में पूजन-अर्चन करने पहुंचते है। जिस प्रकार से वह कथा में पूजा करने के तरीकों का वर्णन करते है। प्रशंसक भी उनके कहे अनुसार ही पूजन अर्चन करते है। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रशंसकों का कहना है कि जब से हमने कथा सुन पंडित जी के कहे अनुसार पूजन करना चालू किया है हमें इससे फायदा भी मिल रहा है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!