भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी जोरआजमईश में लगे हुए है। वहीं इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देश के कई राज्यों का दौरा कर चुके है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को भोपाल पहुंच रहे है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति का दौर शुरू हो गया है। गृहमंत्री अपने भोपाल दौर पर भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं अमित शाह दिल्ली से भोपाल शाम 7.20 पर पहुंचेंगे। इसके बाद 7.30 से 11.30 बजे तक पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। शाह डिनर भी भोपाल में ही करेंगे। रात ११.५० पर शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह की भोपाल में नेताओं के साथ होने वाली बैठक को महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार होगी। शाह के दौरे के बाद प्रदेश भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा अचानक हो रहा है। बता दें कि शाह के अचानक दौरे के बाद अटकलें भी लग रही है कि शाह कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं। वहीं इससे पहले शाह का 22 जून को मध्य प्रदेश का दौरा टल गया था। उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण बालाघाट में नहीं उतर सका था और रायपुर वापस लौट गया था। भाजपा ने हाल ही में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को बनाया है।
Bhopal News: कल भोपाल आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
Highlights
- विधानसभा चुनाव की रणनीति पर लेंगे बड़ी बैठक