भोापाल, राष्ट्रबाण। भोपाल के रातीबड़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ऑनलाइन ऐप के जाल में फंसे एक दंपत्ती ने अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला, इसके बाद वह दंपत्ति ने अपने घर फांसी लगा ली। दोनों बेटों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कर्ज का जिक्र किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर दंपत्ती के शव को कब्जे में लेेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाले के रातीबड़ की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा कोलंबिया बेस्ड एक कंपनी में ऑनलाईन जॉब करते थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पर काम का प्रेशर और लोन था। कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक कर उसमें मिले कॉन्टेक्ट नंबर्स पर अश्लील वीडिया एडिट करके वायरल कर दिए थे। इससे परेशान भूपेंद्र ने पहले अपने दोनों बेटों 3 वर्षीय ऋतुराज और 9 वर्षीय ऋषिराज को माजा (कोल्ड डिं्रक) में सल्फास देकर मार डाला। वहीं इसके बाद भूपेंद्र ने अपनी पत्नी रितू साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोंनो के शवों को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बच्चों को माजा (कोल्ड ड्रिंक) में सल्फास मिलाकर पिलाया
परिजनों से बताया कि भूपेंद्र ने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ देर रात सेल्फी ली थी। जिसके बाद माजा (कोल्ड ड्रिंक) में सल्फास मिलाकर दोनों बच्चों को पिला दिया। इसके बाद भूपेंद्र और उसकी पत्नी रितु, बच्चों के पास ही बैठे रहे। वहीं जब उन्हें दोनों बच्चों की मौत होने की पुष्टि हो गई, तो भूपेंद्र ने दो दुपट्टे को आपस में बांधकर फंदा बनाया और एक साथ फांसी पर झूल गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र के घर से सल्फास के छह पैकेट मिले हैं।
Bhopal News: पहले बच्चों को दिया जहर, फिर दंपत्ति ने लगा ली फांसी
Highlights
- सुसाईड नोट में लिखा हमारा साथ यहीं तक था...