भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी लोगों को एम्स भोपाल में लैब टैक्नीशियन के पद पर नौकरी लगवाने का लालच देता था। ठगी करने वाले को अस्पताल के ही कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी अनुसार आरोपी विजय मोहन भोपाल के एम्स में लोगों को लैब टैक्नीशियन के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। इसकी जानकारी एम्स में पदस्थ कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को दी। जिसके पुलिस तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सत्य नारायण की शिकायत के बाद दोपहर एक व्यक्ति ने आरोपी के द्वारा पैसे के बदले नौकरी दिलवाने के लालच देने की जानकारी दी। जब आरोपी को एम्स ओपीडी के बाहर देखा गया तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से संस्थान की सील, एक डॉक्टर का एप्रन और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। जिसके बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा 473 के तहत और धारा 474 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Bhopal News: एम्स में नौकरी के नाम पर लोगों से कर रहा था ठगी
Highlights
- लैब टैक्नीशियन के पद पर नौकरी का देता था लालच