Gwalior News: ग्वालियर में पत्रकार की राइफल साफ करते समय हुई फायरिंग, मौके पर ही युवक की मौत

Rashtrabaan

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ग्वालियर में एक पत्रकार की रायफल साफ करते वक्त मौत हो गई। दरअसल सफाई के दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली उसके सिर पर लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी की बताई जा रही है। रायफल लाइसेंसी बताई जा रही है। रायफल से गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से राइफल बरामद की है। बताया जा रहा है राइफल की नली साफ करते समय गोली चलने से युवक की मौत हुई है। भिंड जिले के लहार क्षेत्र के मूल निवासी और पेशे से पत्रकार और मैरिज गार्डन संचालक अभिषेक सक्सेना का दर्पण कॉलोनी में मकान है। मकान का ग्राउंड फ्लोर खाली रहता है और पूरा परिवार सेकंड फ्लोर पर निवास करता है। अभिषेक अपनी राइफल लेकर ग्राउंड फ्लोर पर आया था और परिवार ऊपर की मंजिल पर था तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग दौड़कर नीचे आए तो नीचे अभिषेक लहूलुहान हालत में मिला। गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की लाश के पास पुलिस को लाइसेंसी राइफल और सफाई करने वाला ऑयल और अन्य सामान मिला है। इससे प्रतीत हो रहा है कि राइफल साफ करते समय गोली चलने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!