ग्वालियर, राष्ट्रबाण। अक्सर पति पत्नी में छोटी छोटी बातों में कहासुनी हो जाती है लेकिन इस बार पति पत्नी के मामूली से विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। दरअसल पत्नी द्वारा चाय बनाने में जरा सी देरी के कारण पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई यह घटना ने सभी को सक्ते में डाल दिया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे जुर्म कबूल करवा लिया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतका की पहचान ग्वालियर के पास चंदूपुरा गांव की रहने वाली साधना रजक के रूप में हुई। साधना की शादी दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक (27) से हुई थी। पुलिस ने मोहित को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया, “मोहित रजक ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बयान दिया है कि उसे काम के लिए देर हो रही थी लेकिन साधना उसे सुबह एक मंदिर में जाने के लिए कह रही थी। मोहित ने चाय मांगी लेकिन साधना ने चाय बनाने में देर की। इसी बात पर मोहित और साधना में लड़ाई होने लगी। परिवार के सदस्य उन्हें मनाने आए लेकिन नाकाम होकर लौट गए। उनके लौटने के बाद मोहित ने उसकी पिटाई की और बाद में कपड़े से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद जब परिवार के सदस्य दोबारा उन्हें देखने आए तो साधना का शव जमीन पर पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति पत्नी के बीच रिश्ते पिछले एक साल से अच्छे नहीं थे। हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि हत्या का असली कारण क्या है। वहीं साधना की हत्या के बाद उसके परिवार ने मोहित पर पिछले एक साल से दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gwalior News: पत्नी ने चाय बनाने में की देरी तो,पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Highlights
- कपड़े से गला दबाकर दिया हत्या को अंजाम,पुलिस गिरफ्तार कर शुरू की जांच