Singroli News: गोली मारने वाले विधायक के फरार बेटे पर 10 हजार का इनाम घोषित,आदिवासी युवक पर चलाई थी गोली

Rashtrabaan

सिंगरौली, राष्ट्रबाण। दो दिन पहले सिंगरौली में आदिवासी युवक को विधायक के बेटे द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में अब सिसायत गर्मा गई है। दरअसल घटना को अंजाम देने के बाद विधायक पुत्र फरार चल रहा है जिसके बाद पुलिस द्वारा उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य (40) के छिपे होने के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले को 10,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। घटना गुरुवार शाम मोरबी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई जिसमें विवेकानंद वैश्य ने आदिवासी सूर्य कुमार खैरवार पर कथित तौर पर गोली चला दी थी। अब इस मामले में जमकर सियासत हो रही है। सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा शुक्रवार शाम को कर दी गई। हम पिछले साल 20 जुलाई की गोलीबारी की एक घटना में भी उसकी जमानत रद्द करने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार की घटना में विवेकानंद वैश्य पर हत्या के प्रयास, आपराधिक धमकी और आईपीसी और शस्त्र अधिनियम प्रावधानों के साथ-साथ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!