रीवा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के रीवा के मऊगंज के शाहपुर थाना के खटखरी चौकी समीप स्थित नेशनल हाईवे पर आज सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। उक्त दुर्घटना में बस में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला जहां से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। जिला मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने बताया कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। उन्हें गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन व्यवस्था की जा रही है। उक्त बस शहडोल के ब्यौहारी से बनारस जा रही थी सोमवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे खटखरी के समीप बस चालक बस का टायर बदल रहा था इसी समय ट्रक ने ठोकर मार दी जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जब 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं । मौके पर पहुँची पुलिस ने बचाव कार्य जारी किया जहां अब सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने बस का फिटनेस सर्टिफिकेट निरस्त कर दिया है।
Rewa News: ट्रक ने मारी टक्कर तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी 2 की मौत 30 से अधिक घायल
Highlights
- बस का फिटनैस सर्टिफिकेट किया गया निरस्त, घायलों का उपचार जारी