Bhopal News: उज्जैन सहित 8 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rashtrabaan
Highlights
  • तीन सिस्टम हुए एक्टिव, मप्र में कहीं बारिश तो कही तप रही धूप

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में कही बारिश तो कहीं धूप के कारण उमस से लोग परेशान है। तो वहीं मध्यप्रदेश में फिलहाल तीन सिस्टम बारिश करा रहे हैं। भोपाल में रविवार सुबह बूंदाबांदी हुई। इससे पहले रात में तेज पानी गिरा तो छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है। जिससे उमस भी बढ़ गई है। अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और बाकी जिलों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी दक्षिण की तरफ शिफ्ट हुई है। यह ग्वालियर, दतिया, सतना होते हुए पूर्व उत्तर भारत की ओर जा रही है। पश्चिम-उत्तर मध्यप्रदेश के राजस्थान से लगे हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इंदौर-उज्जैन संभाग में, जबकि पूर्वी हवाएं भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा में चल रही हैं। इन वजहों से बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे बाद सिस्टम कमजोर होने लगेगा। तो वहीं इस मानसून सीजन में पहली बार नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट शनिवार को खोलने पड़ गए। दोपहर 12.30 बजे 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए। शाम 8.30 बजे 8 फीट तक खोल दिए गए। बांध का गवर्निंग लेवल 31 अगस्त तक 1163 फीट है। जलस्तर 1162.80 फीट आने पर और अगले 24 घंटे में बारिश के पूर्वानुमान के कारण गेट रविवार को भी खुले हुए हैं। बांध का पानी नर्मदा नदी में जाता है। इस वजह से नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर रविवार को जलस्तर बढ़कर 948 फीट पर पहुंच गया है। यहां पानी बढऩे का अलार्म लेवल 963 फीट है। खतरे का लेवल 966 फीट है। उधर, बरगी बांध के भी 9 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

error: Content is protected !!