Bhopal News: सरकार को रेट लिस्ट जारी करना चाहिए, वो बीते 20 साल की बात कर रहे, हम अगले 20 साल की: पूर्व सीएम कमलनाथ

Rashtrabaan
Highlights
  • कमलनाथ ने 'रिपोर्ट कार्ड' पर कसा तंज,
  • मल्लिकार्जुन खडग़े का दौरा काफी अहम: कमलनाथ

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने 20 साल का जो रिपोर्ट कार्ड दिया है, उन्हें तो रेट कार्ड देना चाहिए था। सरकार को रेट लिस्ट जारी करना चाहिए। वो बीते 20 साल की बात कर रहे है, हम अगले 20 साल की बात कर रहे है। कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का दौरा काफी अहम है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- वो बीते 20 साल की बात कर रहे हैं। हम अगले 20 साल की। 20 साल बाद भी अगर वो ‘गरीब कल्याणÓ की बात कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि या तो भाजपा राज के 20 सालों में लोग गरीबी से बाहर नहीं निकल पाये या फिर नये गरीब बनते चले गये। इन दोनों ही परिस्थितियों में ये भाजपा सरकार की नाकामी का रिजल्ट है। फिर तो रिपोर्ट कार्ड में ये फेल हो गए।

- Advertisement -

वो कागज पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं। हम हर गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक्की को लक्ष्य बना रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सड़क, पुल, थोथी योजनाओं के दिखावटी प्रदर्शन से तब तक कुछ नहीं होनेवाला, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, परिवार में सबकी ख़ुशहाली नहीं होगी। इसीलिए हर इंसान की तरक्की के लिए काम-कारोबार को सक्रिय करने के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना होगा, बाकी विकास अपने-आप होने लगेगा। विकास लोगों को ख़ुद दिखता है, उसके लिए मंच सजाकर आडंबर करने की ज़रूरत नहीं होती।

मल्लिकार्जुन खडग़े का दौरा अहम: कमलनाथ
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के दौरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उनका दौरा काफी अहम है। कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर कहा जब उचित और सही होगा तब सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनावी बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी धू्रव नारायण सिंह के चुनाव लडऩे के न्यौते पर कमलनाथ ने कहा कि यह सब फिजूल की बातें हैं, मैं इन सब घटिया चीजों में नहीं पड़ता।

- Advertisement -
error: Content is protected !!